दिल्ली में सम्पन्न हुई रेलवे जोनल सदस्यों की बैठक,गोण्डा के पंकज श्रीवास्तव को मिला बड़ा दायित्व

गोण्डा - देश के विभिन्न रेलवे जोनल सदस्यों की बैठक विगत दिवस नई दिल्ली में आयोजित की गयी  जिसमें विभिन्न रेलवे जोनेा के सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से राष्ट्रीय समन्वय समिति का गठन करते हुए उ0प्र0 के गोण्डा जनपद निवासी तथा पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया। उक्त जानकारी देते हुए समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं  एन0सी0आर0 के सदस्य कुन्ज विहारी चतुर्वेदीे ने बताया कि  रेल यात्रियो को बेहतर सुविधाओ, आधारभूत संरचनाओं के विकास, रेलवे स्टेशनों पर रेल गाड़ियां के ठहराव, नई रेल गाड़ियां का संचालन तथा रेल यात्रियो, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं, व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण आदि कार्यो हेतु आपसी तालमेल एवं समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया। जिसमें देशभर के लगभग 15 जोनल के रेलवे सदस्यांे ने बैठक में हिस्सा लिया कुछ सदस्यों ने वरचुअल वार्तालाप किया। 
बैठक मं सर्वसम्मति से समन्वय समिति का गठन करते हुए सदस्यों ने एक दूसरे को बधाईयां दी। इस अवसर पर समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक एस0के0 गौतम, सदस्य उत्तर मध्य रेलवे, दिलीप शाह सदस्य पूर्व मध्य रेलवे, श्रीमती निशा शर्मा उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रवीण सिन्धे पश्चिम रेलवे,निर्मल झुनझुनवाला, शिवपूजनराम, डा0 सुमन कौशिक एवं सुश्री स्वाती पटेल उत्तर रेलवे, तेज सिंह वरूण, नार्दन जोन, राजेश शर्मा, शिवदत्त शर्मा, डी0एल0 गुप्ता, नवल किशोर सैनी, सदस्य एन0सी0आर0 अमित जैन एन0सी0आर0 रेलवे समेत कई सदस्यो ने दिल्ली में आहूत बैठक में हिस्सा लिया। समन्वय समिति की अगली बैठक मथुरा में करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form