गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त राजेन्द्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 भरे व 19 खाली सिलेण्डर बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त अनाधिकृत गैस एजेंसी से एवं मानक से कम वजन के गैस सिलेण्डरो को पिकअप पर लादकर अवैध तरीके से बिक्री/कालाबाजारी करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. राजेन्द्र पुत्र त्रिभुवन नि0 ग्राम ठोरहंस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-292/21, धारा 3/7 ई0सी0 एक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 32 भरे सिलेण्डर।
02. 19 खाली सिलेण्डर।
*लगिरफ्तार कर्ता टीम-
Tags
Gonda