जिले की बड़ी खबर,खून के काले कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोण्डा - डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर खून के अवैध कारोबार में संलिप्त दो संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दो व्यक्तियों आशीष जायसवाल सीतारामपुर ग्रन्ट, रिसिया सिसई सलोन जनपद बहराइच तथा एक अज्ञात व्यक्ति बीरे के खिलाफ कोतवाली नगर में  ब्लड बैंक के पैथोलॉजिस्ट डा0 चेतन पाराशर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 चाौधरी ने बताया कि यह बात संज्ञान में आई कि ब्लड बैंक में आशीष जायसवाल नाम के व्यक्ति द्वारा लोगों को गुमराह करके खून का काला कारोबार किया जा रहा है। बीरे पुत्र मगन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया आशीष जायसवाल द्वारा बिना रक्तदान किए ही खून दिलाने का वादा किया गया था। ठोस सूचना के आधार पर उपरोक्त आशीष जायसवाल को बुधवार दोपहर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से पकड़ा गया। सीएमओ श्री केसरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वहीं एक आरोपी आशीष जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form