गोण्डा - तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम सोनापार की रहने वाली विधवा महिला को डीएम द्वारा त्वरित न्याय दिया गया। जनता दर्शन में फरियाद लेकर आई ग्राम सोनापार निवासिनी संगीता पत्नी रामनरेश ने प्रार्थना पत्र देकर डीएम को बताया कि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा मुण्डेरवा के बैंक प्रबंधक द्वारा जानबूझकर उसके खाते पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण उसे न तो पेंशन मिली पा रही है और न ही वह किसी प्रकार का लेनदेन ही कर पा रही है। संगीता ने डीएम को बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा उसे नाजायज परेशान किया जा रहा है।
मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनी तथा लीड बैंक डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दासरथी बेहरा को तत्काल मौके पर जाकर मामले की जांच कर समस्या का निस्तारण कराने तथा दोषी बैंक प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर दोनों अधिकारियों द्वारा बैंक शाखा में जाकर जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। शिकायतकर्ता संगीता का खाता तुरंत चालू करा दिया गया।
Tags
Gonda