करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज कस्बा पुलिस चौकी अंतर्गत गाड़ीबाजार मोहल्ले में शनिवार दोपहर में घर मे खाना बनाते वक्त अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई,एकाएक आग लगने की सूचना से आस पास चिल गोहर के साथ अफरातफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपने-अपने घरों के सिलेंडरों को घर से बाहर ले जाकर रखना शुरू कर दिया तथा कुछ लोग आग बुझाने में जुट गये। सूचना पर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। और लोगों की सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार पूर्वी निवासी वसीम पुत्र मोहम्मद जमी के घर में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास के लोगों ने बालू, पानी व बोरा से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया फिर भी सब लोग असफल रहे । मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकले लगे । इसी दौरान सूचना पर चौकी इंचार्ज सहदेव दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये तथा अपनी जान की परवाह किये बगैर रसोई में गैस के रिसाव से जलती आग को बालू व बोरा से ढककर आग को बुझाने में कामयाबी हासिल कर लिया। जिसके चलते कोई बड़ी घटना नही हुई। मोहल्ला वासियों ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनकी ततपरता की सराहना किया है।
Tags
Gonda