गोंडा-जिला मुख्यालय अन्तर्गत गोंडा शहर के गुड्डूमल चौराहे के पास एक ट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार को काफी चोटें आने से उसकी गोंडा जिला अस्पताल में मृत्यु होना बताया जा रहा है। बाइक सवार का नाम रामराज यादव निवासी बधुवा तरहर अहिलरान पुरवा थाना देहात कोतवाली जिला गोंडा के रूप में प्रकाश में आया है।
Tags
Gonda