करनैलगंज/गोण्डा- स्थानीय कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर के बूथ नंबर 19 की रहने वाली एक महिला के बीते बारह दिनों से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके संबंध में सोशल मीडिया में तेजी से सूचना वायरल हो रही है। जिसके अनुसार गुमशुदा महिला का नाम विमला गुप्ता उम्र करीब 46 वर्ष, कद 5 फीट 4 इंच रंग गोरा,काले रंग की ब्लाउज चित्तीदार और दाहिने पैर में सूजन होने का हुलिया बताया जा रहा है वहीं उक्त महिला का पता बताने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाना भी कहा गया है। महिला कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला गांधी नगर काली मंदिर से दिनांक 19/6/2021 की रात 09 बजे से लापता बतायी जाती है। वहीं उक्त संबंध में संपर्क करने हेतु राहुल गुप्ता, लक्ष्मी सोनी का मोबाइल नंबर 8858154876, 9554013807, 8303205437 दर्शाया गया है। उपरोक्त सूचना कस्बे के नवल किशोर पारीक मोहल्ला गांधी नगर (भाजपा कोषाध्यक्ष) कर्नलगंज नगर जिला गोंडा मोबाइल नंबर 8354964191 के माध्यम से हर ग्रुप में कृपया डालने की अपील सभी से की गई है, तथा यह कहा गया है कि गुमशुदा महिला के दोनों बच्चे बहुत ही ज्यादा परेशान हैं।
Tags
Gonda