बहराइच - क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे जिले में ईमानदारी, कर्मठता व स्वच्छ छवि के प्रतीक अजीत प्रताप सिंह ने अपनी सहज कार्यशैली के चलते एक बार फिर हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन होने का गौरव प्राप्त किया है । इसके पूर्व अजीत प्रताप वर्ष 2000 से 2015 तक लगातार ब्लॉक प्रमुख रहे है। तथा इस बार फिर उन्होंने चौथी बार सफलता प्राप्त की। बता दें कि बहराइच जिले के हुजूरपुर ब्लॉक अन्तर्गत हरिहरपुर रैकवारी निवासी अजीत प्रताप सिंह का निर्विरोध प्रमुख पद पर निर्वाचन हुआ है। सरल स्वभाव के लिये जाने जाने वाले अजीत प्रताप सिंह ने पर्चा खरीदा था अन्य किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जिससे निर्वाचन निर्विरोध हो गया। क्षेत्र में अधूरे रह गए विकास कार्यों को पूरा कराना व जनता को न्याय दिलाना उनका लक्ष्य है।
Tags
Bharaich