गोण्डा - गुरुवार को गोण्डा सदर तहसील मुख्यालय पर समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं नें राष्ट्रपति को संबोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन उपस्थित अधिकारियों को सोंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से बढ़ रही मँहगाई, पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, आम जन-मानस और सपा नेताओं का पुलिस उत्पीड़न, छुट्टा जानवर, पंचायत चुनाव में हुई धांधली सहित अनेकों गंभीर समस्याओं जैसे मुद्दों को रखा गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुख्यालय पर पूर्व विधायिका नन्दिता शुक्ला ने कहा कि मौजूदा सरकार में आम जन-मानस खून के आँसू रो रहा है, जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी गोण्डा सदर सूरज सिंह ने कहा कि एक तरफ आम आदमी की कमर मँहगाई ने तोड़ रखी है, गरीब को घर में दो वक्त का चूल्हा जलाने में मुश्किल हो रही है और दूसरी तरफ भाजपा के नेता रामराज्य की झूठी बात करते हैं। पंचायत चुनाव में सरेआम गुंडागर्दी, धांधली, निर्दोषों पर कार्यवाही ने यह साबित कर दिया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन ने कहा कि समाजवादी लोग संघर्ष की कोख से जन्मे हैं, और समाजवादी रुकने वाले नहीं हैं। पूर्व चेयरमैन ने कार्यक्रम संयोजक सूरज सिंह से आगे की लड़ाई जारी रखने को कहा। पूर्व प्रत्याशी व सपा नेत्री प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रशासन की विपक्ष पर जबरिया कार्यवाही ठीक नहीं है, मौजूदा सरकार में बहन, बेटियों के इज्जत की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पंचायत चुनाव में एक बहन की साड़ी खींची गई और भाजपाई धृतराष्ट्र बनकर देखते रहे। तरबगंज तहसील पर एम०एल०सी० रणविजय सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एस०डी०एम० को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व प्रमुख साबिर अली, राजेश दीक्षित, बब्बू सिंह विशेन, देवेंद्र सिंह, धर्म कश्यप, अफजल खान, महाराज श्रीवास्तव, जे.पी. श्रीवास्तव, रामधनी यादव, अंकुर मिश्रा, आनंद शुक्ला आदि ने अपने संबोधन में सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनीराम वर्मा, अंग्रेज सिंह, जयचंद सिंह, ज्ञान मिश्रा, सदन पांडे, विक्कू सिंह, साहिल सोनी, राजेश मिश्रा, विकास मोदनवाल, सुधाकर मिश्रा, आलोक शुक्ला, लिटिल गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, वैभव नारायण, दीपू यादव, संजय सिंह, मंगली यादव, विशाल सिंह, राधेश्याम मिश्रा, जावेद, ‘मंटू’, संजय साहू, नब्बू, आशिक लारी, फहीम, मतीन, रूद्र देव वर्मा, सत्यम मिश्रा, दद्दू शुक्ला, रवि यादव, अनिल तिवारी, प्रकाश, दीपक भदवा, पप्पू भदवा, कलीम, आरिफ, इजराइल, कलीम नेता, इरफान नेता, मोले, राजू गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, प्रशांत कौशल, सहान, भोला गुप्ता, रोहित सिंह, भानु प्रकाश वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, राज कुमार चतुर्वेदी, विनय सिंह, शनी सिंह, नितिन सिंह, सुरेश वर्मा, कुलदीप वर्मा, डॉक्टर श्रीनिवास, कस्तूरी यादव, संजू खां, अम्बोले, हाजी शुएबुद्दीन, मासूम अली, अभिषेक श्रीवास्तव, कायम अली, मोनू सिंह, राजा श्रीवास्तव, मैन, राजकुमार नेता, गौरव सिंह, गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda