करनैलगंज/ गोंडा - झमाझम बारिश की वजह से भैरवनाथ मंदिर परिसर में स्थित शनिदेव पर पीपल का पेड़ गिरने से मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया तथा मन्दिर में स्थापित शनिदेव भगवान की प्रतिमा खण्डित हो गयी। बस कुशल यह रहा कि भीषण बारिस होने की वजह से इस दौरान वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। मंदिर के महंत रमाशंकर गिरी का कहना है कि भोर से ही बारिश हो रही थी,शनिदेव मंदिर कई वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष के नीचे बनाया गया था जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण वृक्ष के आसपास जलभराव रहता था जिससे जड़ें कमजोर पड़ गई थी। पिछले पेड़ की जड़ें बहुत कमजोर हो चुकी थी और आसपास दरार आ गई थी। भैरवनाथ महंत ने बताया कि भैरवनाथ बाबा की कृपा के चलते कोई बड़ी घटना नहीँ हुई। इस मंदिर का निर्माण करीब 3 वर्ष पूर्व नगर के कन्हैया वैश्य द्वारा करवाया गया था शनिदेव की खंडित मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित करवा दिया गया।
Tags
Gonda