करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय से मात्र चार किमी दूरी पर स्थित कटराघाट सरयूपुल के पास हाइवे पर सड़क धँस जाने से आवागमन मे परेशानी आ गई। स्थानीय लोगों तथा उपजिला अधिकारी की सूचना पर पीडब्ल्यूडी विभाग के 2 जेई मुकेश कुमार व प्रमोद कुमार आचार्य मौके पर पहुंच गये । तथा जेसीबी की मदद से सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू कराया। विभाग के जेई प्रमोद कुमार आचार्य ने बताया की सड़क के क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों तथा उप जिलाधिकारी द्वारा दी गई थी। बारिश की वजह से सड़क के किनारे वाला भाग टूटकर छतिग्रस्त हुआ था जिसे ठीक कराया जा रहा है,अभी कुछ देर में मरम्मत कार्य पूर्ण हो जायेगा।
Tags
Gonda