करनैलगंज/ गोण्डा- लड़के का लड़कपन कहें या ना समझी उसके लिये मुसीबत का कारण बनी । कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का फोटो वायरल हुआ था। इस फोटो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध असलहा को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उक्त निर्देश के क्रम में थाना करनैलगंज पुलिस ने अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त कोमल सिंह उर्फ सम्राट को हुजुरपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी नवागत प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा की गई।
Tags
Gonda