करनैलगंज /गोण्डा - वृक्ष धरा के हैं आभूषण आओ इनका श्रंगार करें की तर्ज पर वृक्षारोपण अभियान में रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्नलगंज,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्नलगंज,व ब्लॉक संसाधन केंद्र कर्नलगंज में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल/बीएसए गोण्डा विनय मोहन वन द्वारा वृक्षारोपण किया गया । पौधरोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए उन्होंने लोगो को वृक्षों का मानव जीवन मे महत्व बताकर उन्हें जागरूक किया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस दौरान उनके सहयोग में खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, शिवकुमार तथा दिनेश कुमार मौर्य, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह व वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Gonda