जिलापंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण संपन्न,जिले का चहुंमुखी विकास व सबको साथ लेकर चलना प्राथमिकता - घनश्याम मिश्र

गोण्डा - सोमवार को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रदेश के माननीय समाज कल्याण मंत्री  रमापति शास्त्री की उपस्थिति में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा नवनिर्वाचित मा. जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात मा. जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला पंचायत की प्रथम सामान्य बैठक कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमें जिला पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार की समितियों के गठन पर चर्चा की गई। उसके बाद अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला पंचायत अध्यक्ष मिश्र  ने कहा कि इस शपथ ग्रहण व नव सृजित जिला पंचायत की बैठक में उपस्थित मा श्रेष्ठजन , सदस्य जिला पंचायत तथा अन्य गणमान्य बंधुओं का वे श्रद्धावत होकर अंतर्मन की गहराइयों से हार्दिक स्वागत करते हैं । उन्होंने जनपद में पंचायत निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी गोण्डा  मार्कण्डेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्र सहित समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा कि वे अपने अभिभावक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व विधायक गोण्डा  प्रतीक भूषण सिंह जी के आभारी हैं जिन्होने उनके  जैसे अकिंचन अति सामान्य कार्यकर्ता को जिलापंचायत अध्यक्ष के रूप में जनपद की सेवा करने का अवसर दिया। ऐसे विराट व्यक्तित्व को कृतज्ञता व धन्यवाद व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द व सामर्थ्य नहीं है। भाजपा प्रदेश , क्षेत्र एवं जिला नेतृत्व , मा0 जिलापंचायत सदस्यगण व समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों का भी  उन्होंने शीश झुका कर आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि सभी का स्नेह , आशीष व मार्गदर्शन उन्हें कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सम्बल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मा० यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश में पूज्य चरण मा० योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में सुशासन व विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। जनपद का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और गुणवत्ता परक विकास हो,  यही उनका संकल्प है । सबको साथ लेकर चलना और सभी का निरंतर आशीर्वाद व मार्ग दर्शन मिलता रहे यही उनका प्रयास रहेगा तथा निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह जी ने जो गरिमा जिलापंचायत की स्थापित की है , उसे बनाए रखना ही उनका लक्ष्य होगा। 
     बैठक में उपस्थित  मा. सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन से जिलापंचायत विकास के नए प्रतिमान कायम करेगा और सबके सहयोग से प्रदेश में एक माडल जिलापंचायत के रूप में विकसित होगा।
    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी, पूर्व अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृज किशोर मिश्र, केके श्रीवास्तव,  विष्णु प्रताप नारायण सिंह, सुमित भूषण सिंह, श्रीकांत पांडे, आशीष मिश्रा सहित सभी जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form