नहीं वितरित हुआ गरीबों का राशनकार्ड, मुख्यमंत्री तक पहुँची शिकायत,पूर्ति निरीक्षक रहते गायब।

करनैलगंज/ गोंडा - क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की मनमानी उदासीनता के चलते गॉंव में गरीबों को नही मिल पा रहा जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। राशन कार्ड का वितरण सुचारू रूप से ना किए जाने की शिकायत ग्राम पँचायत हीरापुर शाहपुर निवासी लल्ला सिंह ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की है। इस मामले में जब तहसील में बने पूर्ति निरीक्षक कार्यालय जाकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वे नही मिले बल्कि वहां पर मौजूद बाबू फैजल ने बताया कि सुबह साहब ने फोन पर बताया था कि वे क्षेत्र में हैं जब इसकी पुष्टि के लिए मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उस पर भी संपर्क नही हो पाया। तहसील में स्थित यह कार्यालय आए दिन अपने कर्मचारियों की कारगुजारियों के चलते विवादों में रहता है यहां की कार्यशैली को लेकर कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को चेतावनी भी दी जा चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form