गोण्डा - नवागत जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने आज जनपद पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डीएसओ श्री यादव हाथरस जनपद से गोंडा के लिए स्थानांतरित हैं और आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं। वर्ष 2013 में इनका चयन बतौर जिला पूर्ति अधिकारी हुआ था।
आज सोमवार को सुबह नवागत डीएसओ ने जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही को अपनी योगदान आख्या देते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएसओ ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में हर पात्र को सरकारी खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित कराना, शत-प्रतिशत पात्रों का राशन कार्ड बनवाना, रिक्त कोटे की दुकानों का 31 जुलाई तक प्रत्येक दशा में आवंटन सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
Tags
Gonda