गोण्डा - जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल - 25 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. नन्दलाल पुत्र स्व0 मदन नि0 ग्राम संगेला जोत बनकटी सूर्यबली सिंह थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 173/21, 02. शेषनरायन उर्फ गोली पुत्र हंसराज नि0 ग्राम कुन्देरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 174/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना कौडिया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुरेश कुमार पुत्र हजारी लाल नि0 अड़बड़वा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 119/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामगोपाल लोधी पुत्र दुःखहरन नि0 तिवारीपुरवा मौजा वीरपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 227/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना को0नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजू सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर नि0 इमलिया गुरुदयाल थाना को0नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 534/21, 02.अनिल पुत्र बाबूराम सोनकर नि0 रानीपुरवा थाना को0नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 536/21, धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
05. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अरुण कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 नेपाल सिंह नि0 अकौनी पूरे थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 158/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. लक्ष्मण सोनकर पुत्र राम शब्द, 02. गजन पुत्र कर्ण नि0 बनपुरवा खिरिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 232/21, धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda