ग्राम पँचायत मसौलिया पहुँचे नोडल अधिकारी,छायादार व औषधीय वृक्षों का पौधरोपण,जिला प्रसासन मौजूद

ग्राम पँचायत मसौलिया पहुँचे नोडल अधिकारी,छायादार व औषधीय वृक्षों का पौधरोपण,जिला प्रसासन मौजूद।


करनैलगंज/ गोण्डा - शनिवार को वृक्षारोपण के महाभियान में ग्राम पंचायत मसौलिया पहुँचकर आलोक सिन्हा कृषि उत्पादन आयुक्त ने वृक्षारोपण किया। स्वच्छ पर्यावरण के लिये उन्होंने अर्जुन,सहजन,सागौन, नीम,जामुन,अमरूद,पीपल सहित छायादार व औषधीय वृक्षों का पौधरोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि,वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण ,वन विभाग व 26 अन्य राजकीय विभागों द्वारा स्वयं व जनसहभागिता से वृक्षारोपण का यह पुण्य कार्य हो रहा है। इस दौरान उनके साथ जिलाअधिकारी मार्कण्डेय शाही,मुख्य विकास अधिकारी, शशांक त्रिपाठी ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग कर ग्रामवासियों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की अपील की। ग्राम प्रधान आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया इस मौके वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सावित्री देवी स्मृति वाटिका की भी स्थापना की गई । इस दौरान एसडीएम हीरालाल यादव, ग्राम प्रधान आशीष सिंह,
ए डी ओ पँचायत अभिषेक सिंह,
ग्रामविकाश अधिकारी सौम्या चौधरी, पूजा भारती,
एपीओ समेत ब्लाक व जिले के अन्य कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form