गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रुप से हरे आम की लकड़ी काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जा रहे आरोपी अभियुक्त कलीम को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0देहात में वन संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. कलीम पुत्र मो0 सलीम नि0 दौलतपुरवा मौजा खिरधा थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 276/21, धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 ट्रॉन्सिक्ट एक्ट थाना को0देहात जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. ट्रैक्टर–ट्रॉली पर लदी 10 बोटा हरे आम की लकड़ी।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 कामेश्वर राय मय टीम।
Tags
Gonda