गोण्डा - वजीरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत डुमरियाडीह में विद्युत करेंट की चपेट में आकर पति पत्नी गम्भीररूप से घायल हो गये,गंभीर अवस्था में अस्पताल पंहुचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गयी।तथा पत्नी का इलाज चल रहा है। मृतक शिवम मिश्रा 32 वर्ष डुमरियाडीह निवासी है,बताया गया कि उसकी पत्नी श्रीमती कृष्णावती (27) पत्नी करेंट की चपेट में आ गयी जिन्हें बचाने में शिवम मिश्र की करेंट लगने से मौत हो गयी। गम्भीररूप से घायल उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जिला अस्पताल गोंडा में चल रहा है।
Tags
Gonda