डीएम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 28 जुलाई तक चलने वाले  सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  डीएम श्री शाही ने शुभारंभ के उपरांत कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर एवं दुर्घटनाओं को कम करने तथा जन सामान्य के द्वारा वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है जो आगमी 28 जुलाई तक चलेगा।
   जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी  सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूक करने का काम प्रथम चरण में तथा इसके बाद इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से इस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से जितनी मृत्यु होती हैं उससे कई गुना ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटना के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह को बहुत ही गम्भीरता के साथ सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित कराएं ताकि जनपद के सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूक बन सके। 
    इस अवसर पर एएसपी शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, आरटीओ अजय यादव, एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा, आरआई  संजय कुमार, अतुल श्रीवास्तव, सभाजीत सहित यातायात व पुलिस के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form