करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज - परसपुर मार्ग स्थित नचनी निवासी रिटायर्ड नर्स श्रीमती धनराज सिंह के 36 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह का असामायिक निधन हो गया। उनके निधन की दुःखद खबर से उनके नचनी स्थित आवास पर लोगो का तांता लग गया। हर शख्स मायूस होकर एक दूसरे से बस यही पूँछ रहा था के ये क्या हो गया। सरल स्वभाव के धनी व सबके लिये अति सुलभ रहे सुशील कुमार उर्फ पिंटू सिंह लखनऊ केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर में कार्यरत थे । बताया जा रहा है कि कल शाम को वह ड्यूटी से आये और खाना खाकर अपने कमरे में चले गये । इसी बीच कुछ ही देर बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गये। लेकिन सभी कोशिशे नाकाम साबित हुई अन्ततः उनका असामायिक निधन हो गया। अभी वर्ष 2012 में उनकी पत्नी का भी मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान निधन हो गया था। उसके बाद छोटे-2 छोटे दो बच्चों की देखभाल के लिये उन्होंने दूसरी शादी की थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था,लेकिन काल की गति के आगे सबकी गति रुक जाती है। अब पिंटू के परिवार में उनके दो बच्चे उनकी माँ तथा उनकी दूसरी पत्नी हैं जिनके सामने ये दुःख पहाड़ जैसा है। उनका शव लखनऊ से लाया जा रहा है,और आज ही उनका अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू तट पर किया जायेगा। उनके अंतिम दर्शन के लिये उनके नचनी स्थित घर पर तमाम लोगों का तांता लगा हुआ है।
Tags
Gonda