गोण्डा - जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-15 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना खरगूपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजू पुत्र गरभी नि0 तेलई पुरवा अचल नगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-174/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. पिन्टू बृजवासी पुत्र जगतराम नि0 मिरजापुर बृजवासी पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 214/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राहुल कुमार पाण्डेय पुत्र श्रीराम पाण्डेय नि0 चिलबिला खत्तीपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-490/21, 02. रविप्रकाश उर्फ मोनू पुत्र राम तीरथ नि0 घसियार मण्डी कपूरपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-491/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. शीतला उर्फ उमाशंकर पुत्र ननकऊ नि0 महेशपुरवा मौजा सहेरिया कला थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-102/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अन्नू राजभर पुत्र खदेरू नि0 ग्राम महेशपुर मौजा हरिद्वार थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 177/21, 02.रामकिशोर राजभर पुत्र झिनकान नि0 ग्राम शंभूनगर मौजा हरदवा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-178/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामकरन पुत्र श्रीरामतेज नि0 रघुनाथ पुरवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-259/21, 02. महेश कुमार पुत्र रामतेज नि0 रघुनाथ पुरवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-260/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda