करनैलगंज (गोण्डा)। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर महीने की जांच के साथ एचआरपी डे मनाया गया। इनमें ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया। जिनमें खून की कमी, ब्लड प्रेशर की दिक्कत आदि समस्याएं पाई जाती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में एचआरपी डे मनाया गया। जिसमें कुल 64 गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चंद्रा ने बताया कि एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) से ग्रसित 9 महिलाएं चिन्हित की गई। गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रा साउंड, हिमोग्लोबिन, शुगर, ओजीटीटी, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, वजन, ब्लड प्रेशर के साथ कोविड19 की जांच की गई साथ ही उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को हरी साग, सब्जियां एवं संतुलित आहार खाने की सलाह दी गई। इस मौके पर डॉक्टर गरिमा मिश्रा, ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेंद्र यादव, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजय यादव, नर्स मेंटर गुड़िया देवी, अर्पण पांडेय, अरुणेंद्र सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रा साउंड, हिमोग्लोबिन, शुगर, ओजीटीटी, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, वजन, ब्लड प्रेशर के साथ कोविड19 की जांच की गई।