करनैलगंज/गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार निवासी एक विधवा महिला गायत्री सिंह पत्नी स्व. मदन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक व एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें आरोप है कि चुनावी रंजिश के तहत मौजूदा प्रधान व उनके गुर्गों ने सार्वजनिक रास्ता जेसीवी से खुदवा दिया। विरोध करने पर वे लोग उस विधवा असहाय महिला के घर मे घुसकर मारा पीटा और गाली गुप्ता देते हुए उसका छप्पर भी उजाड़ दिए। अब जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। जब थाने से कार्यवाई नहीं हुई तो एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है प्रकरण संज्ञान में नहीं फिर भी यदि ऐसा है तो जांचकर कार्यवाई की जाएगी।