एसडीएम ने लेखपाल को किया स्थानांतरित,तीन माह पूर्व रिश्वतखोरी का ऑडियो हुआ था वाइरल

करनैलगंज/गोण्डा। आखिरकार रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होने के 3 महीने बाद करनैलगंज तहसील के नए एसडीएम ने लेखपाल को हटा दिया। वहीं एक गांव में सड़क के विवाद को लेकर हुए बवाल के मामले में भी एक लेखपाल को हटाया गया है। तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम बहुवन मदार माझा में तैनात रहे लेखपाल विनोद कुमार सिंह पर करीब 3 महीने पहले रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अभी तक जांच लंबित रखी गई और लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। नए एसडीएम हीरालाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल विनोद कुमार सिंह को बहुवन मदार माझा से हटा दिया और ग्राम मंगूरही में तैनात रहे लेखपाल फैयाज अहमद खान को तैनात किया है। वहीं दूसरी तरफ तहसील के ग्राम खैरा में मार्ग के विवाद में लेखपाल रमेश चंद्र पांडे को हटा कर रेक्सडिया में पोस्टिंग दी गई है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि दो अन्य लेखपालों के भूमिका संदेह के घेरे में हैं जिनके विरुद्ध हुई जांच की जा रही है और तहसील के दो अन्य लेखपालों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form