करनैलगंज/ गोण्डा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के करनैलगंज ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति बैठक जहँगीरवा बूथ सेक्टर 80 पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अवनीश सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप दीक्षित ने किया। बैठक में एमएलसी अवनीश सिंह ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा से आगे बढ़ना है। बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की गई।
तदोपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष राजेश सिंह, सेक्टर संयोजक आशीष सिंह, महामंत्री मैनबहादुर सिंह, अजीत सिंह, गुड्डू वर्मा, भानु सिंह, डॉ रामतेज, अभिषेक सिंह, सुरेश सिंह, अनिल प्रजापति, रामप्रताप सिंह, सूरज अवस्थी, नन्द किशोर तिवारी सहित बूथ कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।