गोण्डा-उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विद्युत/स्वाचालित आधुनिक पाॅपकार्न मेकिंग मशीन के शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरूष अभ्यार्थी को इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पाॅपकार्न मेकिंग मशीन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गई है। नामांकन हेतु फोटो, आधार कार्ड, जाति व निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति लाना आवश्यक है, भविष्य में योजना का लाभ नामांकित व्यक्तियों/कारीगरों को ही मिलेगा।
जनपद के समस्त ग्राम प्रधान बन्धुओं से अपेक्षा है कि वे अपने ग्राम सभा के अधिक से अधिक भुर्जी जाति (भुजवा) एवं परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों का जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, गोण्डा में नामांकन दिनांक 28.06.2021 तक कराना सुनिश्चित करें। पाॅपकार्न मेकिंग मशीन वितरण की सूचना अलग अलग से प्रकाशित की जायेगी।
Tags
Gonda