3विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला कर्नलगंज व पयागपुर मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील,दुर्घटना को दे रहा रहा दावत, ग्रमीणों में आक्रोश

कटराबाजार /गोंडा - स्थानीय विधानसभा क्षेत्र कटराबाजार अन्तर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों   कर्नलगंज,कटराबाजार और पयागपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जो कर्नलगंज और पयागपुर जाने का मुख्य मार्ग भी है गड्ढे में तब्दील हो गया है वहीं सड़क पर बना हुआ बड़ा गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार आलाअधिकारियों व विभाग की नजरों से ओझल होने से यह सड़क अपनी बदहाल स्थित पर आंसू बहाते हुऐ मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण की बाट जोह रही है जिसका कोई पुरसाहाल नही हैं। मालूम हो कि सरकार के गड्ढामुक्त सड़क होने के निरंतर किये जा रहे दावों के विपरीत धरातल पर यह असली नजारा विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत उड़िला का है। जहां कर्नलगंज या पयागपुर जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है और प्रतिदिन इस सड़क पर हजारों लोगों का आवागमन होता है, इस मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण ना होने से लोगों का आवागमन बाधित है। वहीं यह मार्ग तीन विधानसभा क्षेत्रों कर्नलगंज, कटरा बाजार और पयागपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है जो गड्ढे में तब्दील हो गया है जिस पर बना हुआ गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। जिससे आये दिन यहां पर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। उक्त सड़क की दुर्दशा से यहां अभी हाल ही में ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला, जिसमें गांव के ही योगेंद्र सिंह ने बताया कि ना तो कोई नेता इस पर ध्यान देता है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग हम लोगों ने अधिकारियों से और नेताओं से कई बार कहा लेकिन किसी ने इस मुख्य मार्ग पर ध्यान नहीं दिया और उदासीनता बरतते हुऐ उपेक्षा की जा रही है। सड़क की बदहाल स्थिति के संबंध में विरोध प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र सिंह, ननकये सिंह, राहुल सिंह, अंकित यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form