नगर पालिका परिषद करनैलगंज में संपन्न हुई मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक नगर पालिका परिषद में हुई। महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के महापौर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष से मुख्यमंत्री ने संवाद किया।  सभी से कहा कि अपने अपने निकायों में अस्पतालों को गोद लें। गोद लेने का मतलब यह नहीं कि अस्पताल में पोस्टर लगा दिया जाय। अस्पताल की प्रतिदिन सफाई, सेनेटाइजर, नालियों की सफाई, फांगिंग कराया जाय। चिकित्सक अस्पताल में बैठते है कि नहीं, इसकी रिपोर्ट नगर विकास मंत्री को भेजे, जिले के सीएमओ को अवगत कराएं। नगर में अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सही होनी चाहिए। हैंडपंप का पानी शुद्ध होना चाहिए। नालों की सफाई समय समय पर होनी चाहिए। बरसात की एवम् तीसरी लहर की तैयारी की जानी चाहिए। बैठक का समापन राज्यपाल ने किया। सभी महापौर, अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। नगर पालिका परिषद करनैलगंज में राजीव रंजन सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद, डॉ. सुनील सिंह, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर संजय यादव, आशीष सिंह, सभासद मुकेश कुमार वैश्य, बृजेश शर्मा, लक्ष्मी चन्द्र खेतान, कन्हैया लाल वर्मा, आशीष गिरी, शिवा भट, साबिर, मुख्तार अब्बास, इरफान, अकबाल आलम आदि सभासद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form