गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। उप श्रमायुक्त गोंडा के निर्देशो के क्रम में योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चंद्रेश यादव तकनीकि रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा के द्वारा आईएलओ और श्रम विभाग के सहयोग से तैयार की गई सूचना पुस्तिका जिसका शीर्षक है कार्यस्थलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए व्यावहारिक तरीके" इस किताब को सागर इंड्रस्ट्री, मारुति सुजुकी वर्कशॉप के कर्मचारियों में वितरित किया गया। साथ ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की गोंडा इकाई के पदाधिकारियों को भी पत्रिका वितरित की गई। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा शारीरिक दूरी, कार्य स्थल पर साफ सफाई, समय समय पर साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग, मास्क का सही तरीके से प्रयोग करना, कार्यस्थल पर पर्यावरण हवादार होना, स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना और बीमार सहयोगियों को सहायता प्रदान करना, श्रमिकों की बीमारी की अवधि के लिए पूर्ण भुगतान करना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, भूपेंद्र आर्यनगर अध्यक्ष व्यापार मंडल और चंद्रेश यादव टीआरपी नया सवेरा श्रम विभाग मौजूद रहे।