डीएम की विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी,तीन दिन में खुद जाएं गड्ढे,पौधरोपण की होगी सघन मॉनिटरिंग, होगीजिओ टैगिंग

गोण्डा-वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण हेतु चिन्हित स्थानों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराने के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण हेतु गड्ढे खुदवाकर तीन दिन के अन्दर अवगत कराएं।
    डीएम मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में वृक्षोरोपण के लिए अब तक विभागों द्वारा गड्ढा न खुदवाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई है तथा स्पष्ट चेतावनी दी है कि सिर्फ कागजों में पौधे नहीं रोपित किए जाने हैं, बल्कि इस बार वे स्वयं इसकी सघन मानीटरिंग कर रहे हैं। फर्जी आंकड़े देने वाले अधिकारी निश्चित ही कार्यवाही के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग में वृक्षोरोपण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिओ टैगिंग व गढ्डे खुदने की स्थिति से उन्हें रोजाना अवगत कराया जाय, इसके लिए ज्यादा पेन्डेन्सी वाले विभागों के अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर मानीटरिंग की जाय। इसके अलावा पौधरोपण का शत-प्रतिशत अभिलेखीकरण कराकर रिपोर्ट दी जाय। इसके अलावा पौधों की उठान के बारे में माइक्रोप्लानिंग के तहत कार्य किया जाय। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण हेतु वन विभाग सहित विभिन्न विभागों को इस वर्ष कुल 49 लाख 47 हजार 995 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित किया गया है।
       बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी,, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दिनकर विद्यार्थी, एसडीओ वन विभाग एसपी सिंह, एक्सईएन विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form