करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिनारी में प्रधान के सराहनीय सहयोग से बुधवार को सैकड़ो लोगो का टीकाकरण हुआ। नवनिर्वाचित प्रधान जहीर खां द्वारा दी गई जानकारी के मुताविक उन्होंने अपने गांव में 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई तथा लोगों से अपील की वे अपना कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान में पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवायें।अपना और अपने परिवार के लोगों का संक्रमण से बचाव करने हेतु हर व्यक्ति का टीकाकरण जरुरी है। इस महामारी को हराने में उन्होंने सबसे जनसह्योग की अपील की । बुधवार को टीकाकरण सीएससीइस कार्यक्रम में ए०एन०एम व आशा बहुओं, सफाई कर्मियों के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ ही मुफ़ीस खान का सराहनीय योगदान रहा।