पौराणिक सकरौरा घाट पर चल रहे ड्रेन सफाई कार्य की मुख्य भि अभियन्ता ने परखी हकीकत।

करनैलगंज/ गोंडा - मंगलवार को करनैलगंज के पौराणिक स्थल सकरौरा घाट पर ड्रेन सफाई कार्य का निरीक्षण करने सिंचाई विभाग प्रथम के मुख्य अभियंता अखिलेश कुमार सचान पहुंचे। उनके साथ अधीक्षण अभियंता त्रियम्बिक त्रिपाठी, एक्सईएन राधेश्याम प्रसाद, अधिशाषी अभियंता विश्वनाथ शुक्ला, सहायक अभियंता प्रसांत वर्मा भी मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ दशक पूर्व सरयू नदी की जलधारा सरयू घाट से होते हुये पुनः नदी तक ले जाने के लिये करीब 38 लाख रुपये की लागत से ड्रेनेज की खुदाई हुई थी। मगर जल प्रवाह नही हुआ था। इस बार सहायक अभियन्ता प्रसांत वर्मा ने अपने देखरेख में 5,80,000 रुपये की लागत से ड्रेन की खुदाई/सफाई कार्य करवाकर जल प्रवाह करवा दिया है, जिससे क्षेत्र की जनता खुश होकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रही है। जाते समय मुख्य अभियंता ने ड्रेन के किनारे पैदल चलकर सम्भावित अवरोध प्वाइंट को चिन्हित कर एलाइमेंट में अवरोध हटाने का निर्देश दिया। साथ ही ड्रेन में अर्धनिर्मित पुलिया की स्थित की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जिससे उसका निर्माण कार्य कराया जा सके। उन्होंने ड्रेन में जल प्रवाह  की समस्या उतपन्न करने वाले छोटे से छोटे विंदु को गम्भीरता से लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मुकेश वैश्य, अशोक सिंह, सजंय यज्ञसैनी, कन्हैयालाल वर्मा, सुजीत सिंह, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form