हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गाय की मौत,विभाग के जेई का नहीं मिला फोन,कलहंसन बरवलिया की घटना

करनैलगंज /गोण्डा (रमेश पाण्डेय)- स्थानीय तहसील अंतर्गत कटरा रोड स्थित बरवलिया कलहंस में सोमवार की सुबह विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार पोल से टूटकर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई है। 
   मिली जानकारी के मुताबिक बरवलिया कलहंस निवासी उमाशंकर सिंह की गाय घास चर रही थी। तभी कटरा फीडर एक का 11 केवी लाइन का तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर उनकी गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने लाइन बंद करवाने के लिए बिजली घर फोन किया तो नम्बर बंद बताया तो सम्बंधित लाइनमैन को कॉल किया तो उनका भी नम्बर स्विचऑफ बताया। हालांकि संविदाकर्मी शिवराज को सूचना मिली तब जाकर लाइन कटी। 
   इस संबंध में जेई सूरज प्रसाद का कहना है प्रकरण संज्ञान में है। बीएसनल नेटवर्क की समस्या के चलते संपर्क नहीं हो पाया होगा। संबधित लाइनमैन से जवाब तलब करते हैं। हमने अपना पर्सनल नम्बर भी क्षेत्रीय लोगों को दे रखा है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना से पहले हमसे संर्पक हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form