गोण्डा। जिले में सैनिक भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ो युवाओं ने दुर्गेश शुक्ला, सौरभ तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, अमित सिंह, गंगाधर मिश्रा, मयंक मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर में स्थित अदम गोंडवी मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर आक्रोश जताया। उसके बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को ज्ञापन सौंपा युवाओं ने कहा कि हमारे जिले के हजारों बच्चें सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। विगत दो वर्षों से सेना भर्ती न आने से युवा ओवर ऐज हो रहे हैं। युवाओ ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग कि है कि सेना भर्ती बोर्ड जेड आरओ को अवगत कराकर सेना भर्ती अपने निर्धारित समय पर कराया जाए युवाओं ने मांग पत्र में मांग की है कि सेना भर्ती मेला 2009 में आई थी तब से 2021 तक जिले मे कोई भी सेना भर्ती नहीं कराई गई है। यहां के युवाओं को सेना भर्ती देखने के लिए सैकड़ो मीटर दूर जाना पड़ता है। जिससे जनपद के बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेना भर्ती न होने के कारण हजारों बच्चों ने जो देश सेवा न कर पाने से उनका सपना टूट रहा है। युवाओं ने चेतावनी दी है कि प्रशासन से संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलता तो आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में हजारों लोग शामिल हुए इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष व छात्रनेता अविनाश सिंह ने युवाओं का समर्थन किया और सभी को शांत करवाने में प्रशासन की मदद भी की अविनाश ने कहा कि युवाओं की मांग उचित है।