गोण्डा। बुधवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने सीएचसी पण्डरीकृपाल का निरीक्षण करने के बाद सीधे ब्लाक इटियाथोक कार्यालय पहुंचे। वहां मिली कमियों पर संबंधित को फटकार लगाई। निरीक्षण के बाद डीएम ने ब्लाक कैम्पस में ही बने मीटिंग हाल में पंचायत सचिवों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में डीएम ने सभी सचिवों से पूछा कि क्या उनके द्वारा ग्राम प्रधानों को सम्बोधित पत्र सभी ग्राम प्रधानों तक पहुंचा दिया गया है अथवा नहीं। बैठक में निर्देश दिया कि इटियाथोक में दो एएनएम सेन्टर हैं, जिनका जीर्णोद्धार तथा सुन्दरीकरण मनरेगा कन्वर्जेन्स से कराने के लिए इस्टीमेट हर हाल में आगामी शनिवार तक तैयार कर लें। उन्होंने पंचायत सचिवों, एपीओ तथा तकनीकी सहायकों को खुले शब्दों में आगाह किया है कि सिर्फ अनुमन्य मदों में ही धनराशि व्यय की जाएगी तथा फर्जी कार्य का भुगतान यदि कहीं भी हुआ तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव, कार्य प्रभारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 60ः40 का रेशियो प्रत्येक दशा में मेनटेन किया जाय। डीएम ने पंचायत सचिवों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान में भी बताया तथा सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, एएनएम सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर काम कराने के लिए ध्यान केन्द्रित करें।
इस दौरान बीडीओ पण्डरी कृपाल/प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर आत्रेय मिश्रा, बीडीओ इटियाथोक पन्ना लाल, एडीओ विकास मिश्रा, ओएसडी शिवराज शुक्ला व अन्य उपस्थित रहे।