गोण्डा - रविवार को थाना परसपुर के ग्राम नंदौर बस्तीपुरवा में हीरालाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 संगमलाल के घर खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसकी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक परसपुर सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम वहां से एकत्रित लोगों को हटवाया। तत्पश्चात जन सहयोग से पास पड़े बालू के ढेर से बालू उठवाकर जलते हुए सिलेंडर पर डलवाई जिससे आग बुझ गयी और कोई बड़ी जनहानि होने से बच गयी। तत्पश्चात फायर सर्विस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सिलेंडर को बालू के ढेर से बाहर निकालकर पूर्णतया निष्क्रिय कर दिया। परसपुर पुलिस की इस तत्परता व सक्रियता के लिये आमजन में सराहना की जा रही है।
Tags
Gonda