गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा अवैध शस्त्र धारकों एवं उनका क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ऑपरेशन तमंचा अभियान चलाया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने अभियान के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर इस अभियान को गंभीरता पूर्वक लेने व इसमें लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी इन्हीं निर्देशों के क्रम में रविवार को जिले के थाना छपिया ने अभियुक्त हिमांशु सोनी के पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद कारतूस, थाना इटियाथोक ने अभियुक्त गुरूसरन मौर्य के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस, थाना मोतीगंज ने अभियुक्त मनीष कुमार के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व थाना खरगूपुर ने अभियुक्त नियाज के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से इन अवैध शस्त्रो/कारतूसों के स्रोत एवं इनका क्रय विक्रय करने वालों की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने ऑपरेशन तमंचे अभियान को निरंतर चलाए रखने का सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है।
Tags
Gonda