गोण्डा - थाना वजीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में पुलिस तथा बदमासो के बीच जमकर फायरिंग हुई जिसमें पुलिस द्वारा बदमाशों के चंगुल से 5 वर्षीय बालक को सकुशल कराया मुक्त कराया गया। तथा पुलिस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही व एक बदमाश घायल तथा उसका एक साथी भी गिरफ्तार हो गया। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज के के राणा बदमासो की फायरिंग में बाल - बाल बचे। 20 लाख रुपए बदमाशोंंंद्वारा मांगी गई थी फिरौती। मुठभेड़ के दौरान शिवम रााना घायल हुए तथा नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी जयचन्द पांडे को पुलिस ने अरेस्ट कर लििया।
Tags
Gonda