जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों में दो का हटाया नाम, एसपी से हुई शिकायत


करनैलगंज (गोण्डा)। नाली के विवाद में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों में से दो आरोपियों का नाम हट जाने से पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्द पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। 
  मामला थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत बरांव का है। उक्त गांव निवासिनी महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है गत 1 जून को नाली के विवाद में वादी के पिता पृथ्वीनाथ व भाई अमरेश पर विपक्षीगण जुगलकिशोर पुत्र रामगोपाल, रामगोपाल पुत्र श्यामलाल, अंशु व आयुष पुत्रगण  जुगलकिशोर निवासी बरांव द्वारा भाला, कांता से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें वादी के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां इलाज चल रहा है,स्थिति नाजुक है। इस संबंध में थाना कटरा में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। मगर विपक्षीगणों ने राजनेताओं की सिपरिश व पैसे के बलपर मुख्य दो आरोपियों का नाम हटवा लिया है। 
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पाण्डेय ने बताया आरोप निराधार है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form