गोण्डा - जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तालाब में तीन गौवंश के फंसे होने की सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार मौर्या अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गये तथा दलदल व लबालब भरे तालाब में फंसे तीन गौवंशो को बाहर निकालने हेतु रेस्क्यू अभियान चला दिया। टीम में शामिल अधिकत यादव, पीआरडी मायाराम राम हेड कांस्टेबल व स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह तीनों गौवंशो को तालाब से बाहर निकलवाने में सफलता पाई। इस मानवतापूर्ण व पुण्यकार्य के लिये उपनिरीक्षक आशीष कुमार मौर्या व उनकी टीम की आमजन में बहुत प्रसंसा की जा रही है।
Tags
Gonda