21 जून को होगा सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन,घरों में रहकर करें योग क्रियाएं,डीएम ने की अपील

गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0 0 सरकार के द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में इस वर्ष सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों पर तथा अपने कार्यालय एवं चिकित्सालयों में परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करेंगे।
  उक्त जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि इस वर्ष केन्द्र स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर पर योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता रखी गई हैं जिसके लिये योग दिवस चैलेन्ज के अन्तर्गत योग से सम्बन्धित तीन प्रतियोगिताएं योग वीडियो प्रतियोगिता,  योग कला प्रतियोगिता तथा योग क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता की तीन श्रेणियों बनाई गई हैं जिसमें 5 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकगण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके लिये 21 जून , 2021 के मध्य रात्रि 12 बजे तक योगाभ्यास करते हुये 02 से 04 मिनट तक का वीडियो  *www.ayushup.in*  पर रजिस्ट्रेशन करके आयुष कवच पर अपलोड करें, साथ में सोशल मीडिया हैण्डिल्स  (facebook, youtube, twitter, instagram) पर अपलोड करते हुए निम्न का उपयोग कर सकते हैं  #BeWithYogaBeAtHome  #YogaWithCMYogi, #YogaWithAyushUP,  #IDY2021 पर अपलोड करें। इस लिंक के साथ चुने गये प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रातः 07.00 बजे से 07.45 बजे तक योग सामान्य प्रोटोकॉल का दूरदर्शन पर प्रसारण (मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली द्वारा) किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 21 जून 2021 को योग दिवस का व्यापक प्रचार करते हुए योग करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form