बीज बिक्रेताओं की 29 दुकानों पर एक साथ छापेमारी,मचा हड़कंप, दो व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित व दो को जारी कारण बताओ नोटिस

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जिले में बीज बिक्रेताओं की 29 दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। 34 नमूने लिए गए, दो व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित व दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा बीज निरीक्षकों की टीम बनाकर पूरे जिले में आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। जिसमें डॉ.मुकुल तिवारी उप कृषि निदेशक को करनैलगंज, सदानंद चौधरी भूमि संरक्षण अधिकारी को तरबगंज एवं जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को सदर एवं मनकापुर तहसील में निरीक्षक नामित करते हुए बीज की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। जिले में कुल 29 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई तथा 34 नमूने ग्रहण किए गए। दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस तथा दो दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित करते हुए, लिए गए नमूने को प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है। जिन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए गए वह मुजेहना के सलमान बीज भंडार एवं किसान बीज भंडार तथा कारण बताओ नोटिस में जनता खाद भंडार अलावल देवरिया एवं पंतनगर बीज भंडार नई सब्जी मंडी का किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। इसलिए समस्त बीज व्यवसाई जिसका लाइसेंस नहीं बना है वह तत्काल अपना लाइसेंस बनवा लें। यदि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो उनके विरुद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form