गोण्डा-सोमवार को जनपद दौरे पर आए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी की जनप्रतिधियों से सीएचसी को गोद लेने की अपील पर जन प्रतिनिधियों ने अमल करना शुरू कर दिया है । मा० सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर को गोद लेने की घोषणा की है तथा परसपुर सीएचसी का कायाकाल्प कराने की जिम्मेदारी ली है । बताते चलें कि सोमवार को कोविड नियंत्रण की मण्डलीय समीक्षा पर जनपद आए मा० मुख्यमंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे लोग अपने -अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से अपनी सुविधानुसार किसी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द को गोद लें तथा वहां पर समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबन्ध कराते हुए सुन्दर व स्वच्छ बनाने का जिम्मा लें । इसी क्रम में जिले में माननीय जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है । जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने इसी क्रम में जनपद के सभी मा0 सांसद व विधायकगणों को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर आग्रह करते हुए कहा है कि आप अवगत हैं कि विगत 24 मई को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद आगमन पर कोविड-19 प्रबन्धन तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान सी0एच0सी0 स्तर पर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे । मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इस कार्य में मा0 जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने की अपेक्षा करते हुए यह सुझाव भी दिया गया था कि मा. सांसद व विधायकगण अपने लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अंगीकृत कर लें , ताकि वहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आपका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हो सके । इसलिए आग्रह है अपने-अपने लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अपनी सुविधानुसार एक-एक सीएचसी को गोद लें जिससे मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुसार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके ।