करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में एक जीते हुए प्रत्याशी के स्थान पर प्रतिद्वंदी को चुनाव जिताने का प्रकरण प्रकाश में आया है। मामला विकासखण्ड करनैलगंज के ग्रामपंचायत काशीपुर का है। नैनवा जगन्नाथपुर वार्ड नंबर 29 से बीडीसी प्रत्याशी अंजू पत्नी अजय कुमार अवस्थी का आरोप है। काउंटिंग के दौरान काशीपुर से 123 वोटों से आगे चल रहा था। अंतिम बक्शे की गिनती हो रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ गई। वो बाहर चला गया लेकिन उसका साथी मौजूद था। वह चुनाव जीत गया ऑनलाइन निर्वाचन की वेबसाइट पर भी विजय घोषित हो गया। मगर अंत में मतगणना कर्मियों की मिलीभगत से प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को विजय घोषित कर दिया गया। जिससे परेशान होकर वह आरओ से शिकायत करने गया तो उसे डांटकर भगा दिया गया। अंत मे वीडीओ के पास गया तो वीडीओ ने समय ज्यादा होने का हवाला देते हुए सांत्वना देकर लौटा दिया। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा।