दबंगों की दबंगई से परेशान पीड़िता ने कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति ने कार से कानपुर जा रहे एक परिवार को रास्ते में रोककर कार पर सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी, डंडा, बेल्ट से पीटा और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पीड़िता महिला की तरफ से कोतवाली में एक व्यक्ति को नामजद व तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला मंगलवार की देर रात्रि का है। जब भम्भुआ पुलिस चौकी के अंतर्गत जहाँगिरवा रेलवे क्रासिंग के निकट एक दबंग व्यक्ति ने पहले एक गाड़ी को रोड पर खड़ी करके कार को रोंका, उसके बाद कार पर डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया। जब उसमें सवार लोगों ने विरोध किया तो उसने कार में सवार दो महिलाओं समेत पांचों लोगों को पीटना शुरू कर दिया। लाठी, डंडा व बेल्ट से महिलाओं को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसकी सूचना पुलिस को राहगीरों ने दी। मौके पर कोतवाली से पुलिस पहुंची तो दबंग युवक फरार हो गया। पुलिस पीड़ितों को थाने ले आई जहां पीड़ित महिला दीक्षा चौहान पुत्री ननके चौहान निवासी ग्राम रामापुर थाना कौड़िया की तरफ से भोलू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी ग्राम जहाँगीरवा व तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर धारा 279, 337, 338, 427, 323, 504 व 184 एमबी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी कोतवाल इंस्पेक्टर अपराध विनय यादव ने बताया कि आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पीड़ित परिवार कानपुर जा रहा था। सभी पीड़ित परिवार अपने गांव रामापुर आया था। कानपुर वापस जाते समय जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास यह घटना हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form