करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। क्षेत्र के ग्राम पिपरी में एक ही दिन में दो भाइयों की अर्थी घर से निकली। ग्राम पिपरी में निवास कर रहे पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त त्रिलोकी नाथ पाण्डेय का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की शाम को निधन हो गया। वे बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कटरा घाट पर करके परिजन वापस आये ही थे उसी बीच त्रिलोकी पाण्डेय के छोटे भाई जगदीश प्रसाद पाण्डेय जो पिपरी प्राथमिक विद्यालय में रसोइयां के पद पर कार्यरत थे। वे अचानक बीमार पड़ गए। दोपहर बाद उनका भी निधन हो गया। दो भाइयों की अर्थी घर से एक ही दिन निकलने से गांव में मातम है।तमाम तरीके की चर्चाएं हो रहीं हैं।