पीआरवी कर्मियों की तत्परता से फांसी के फंदे से लटक रहे व्यक्ति की बची जान,पीआरवी कर्मी हुये सम्मानित

फांसी के फंदे से लटक रहे व्यक्ति की जान बचाने वाले पीआरवी कर्मी हुए सम्मानित

गोण्डा- बुधवार को समय 13:01 बजे इवेंट संख्या 5724 पर पीआरवी -0895 को सूचना मिली कि थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत खैरागांव में झगडे की सूचना मिली। इस सूचना पर पीआरवी 0895 तत्काल मौके पर पहुंची तो कॉलर ने बताया की गांव के ही कुछ लोगो के साथ ज़मीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। पीआरवी कर्मी, कॉलर के साथ घटनास्थल पर जा ही रहे थे तभी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कॉलर के पिता ने पेड़ पर चढ़ कर फांसी लगा लिया है l पीआरवी पर तैनात कर्मियों 1-का0 गगन सिंह व 2-का0 मुल्कराज यादव ने दौड़ कर स्थानीय लोगों की मदद से फंदे से लटक रहे व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतार कर तत्काल पीआरवी वाहन से सीएचसी परसपुर पहुँचाया, जहाँपर उसका इलाज चल रहा है तथा अब खतरे से बाहर है। पीआरवी कर्मियों की तत्परता व सूझबूझ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे व्यक्ति की जान बच सकी जिसके लिए मुख्यालय-112 द्वारा उक्त पीआरवी पर तैनात कर्मियों को आज दिनांक 20-05-2021 के PRV OF THE DAY से सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form