करनैलगंज/गोण्डा - कोविड 19 को लेकर में जहां लोग अपनों को हाथ लगाने में डरते हैं तो वही करनैलगंज पुलिस का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला है जिसमें एक बीमार व्यक्ति को पुलिस ने खुद अपने हाथों से उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती करवाया और इलाज करवाकर उसे स्वस्थ कराया। पूरा मामला 20 मई का है,थाना करनैलगंज पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि तहसील रोड करनैलगंज पर एक बीमार व्यक्ति बेहोश अवस्था में पड़ा है, इस सूचना पर करनैलगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर बीमार व्यक्ति को बेहोशी हालत में खुद उठाकर एंबुलेंस के द्वारा तत्काल करनैलगंज सीएचसी ले जाकर उसका इलाज करावाया जहां पर अब उसकी हालत ठीक है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की बीमार व्यक्ति थाना करनैलगंज क्षेत्र का ही रहने वाला है जो किसी काम से करनैलगंज आया था बीमार होने के कारण बेहोश होकर वही गिर पड़ा था। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई तथा परिजनों के अस्पताल पहुँचने पर उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की ततपरता से उस व्यक्ति की जान बच गयी,जिसके चलते पुलिस के इस नेक व सराहनीय कार्य की आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।
Tags
Gonda